MP School Big Breaking: छात्रों को लिए बड़ी ख़ुशख़बरी , इन छात्रों को मिलेगा लाभ
मध्यप्रेदश में 12 साल बाद 5वीं-8वीं क्लास की परीक्षाएं बोर्ड पैर्टन से कराई जिसका रिजल्ट जारी हो चूका है। जो छात्र पास नहीं हो पाए है उनके लिए खुशखबरी आ रही है।;
भोपाल। मध्यप्रेदश में 12 साल बाद 5वीं-8वीं क्लास की परीक्षाएं बोर्ड पैर्टन से कराई जिसका रिजल्ट जारी हो चूका है। जो छात्र पास नहीं हो पाए है उनके लिए खुशखबरी आ रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र (आरएसके) द्वारा घोषित कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में फेल हुए विद्यार्थियों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा। जो विद्यार्थी जिस विषय में अनुतीर्ण हुआ है उसे मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी।
ऐसे विद्यार्थी जो सभी विषयों में अनुतीर्ण हुए हों, उन्हें सभी विषयों में पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। सामान्यतः पूरक परीक्षा का प्रावधान 2 या 3 विषयों में होता है। इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों के द्वारा उक्त संबंध में यह प्रकाशित किया गया है कि अगर विद्यार्थी एक विषय में अनुतीर्ण है, तो उसे सभी विषयों में पूरक परीक्षा देने होगी। आरएसके ने स्पष्ट किया है कि छात्र जिस या जितने विषयों में फेल है, उसे उसी या उतने ही विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल होना है, न कि सभी विषयों की पुनः परीक्षा देनी होगी । । संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे भ्रम या तनाव में न रहें, वे जिस विषय में असफल रहे हैं, उन्हें मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी हैं।