MP School Uniform Scam: मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा घोटाला उजागर, अफसरों पर लगे आरोप

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। प्रदेश के स्कूलों बच्चों को घटिया क्वालीटी की युनिफॉर्म देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने मामले में जांच के आदेश दिए है।;

Update: 2023-05-21 09:24 GMT

MP School Uniform Scam:मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। प्रदेश के स्कूलों बच्चों को घटिया क्वालीटी की युनिफॉर्म देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने मामले में जांच के आदेश दिए है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के स्कूली बच्चों को ड्रेस के लिए कपड़ा खरीदकर महिला समूहों से सिलाने का आदेश दिया था। सरकार ने एक ड्रेस के लिए 220 रुपये की राशि तय की थी। वही कपड़ों की सिलाई के लिए 70 रुपये तय किए गए थे। कुल मिलकार एक यूपीफॉर्म में सरकार 290 रुपये खर्च कर रही थी। सरकार ने अधिकारियों को बुनकर संघ से कपड़ा खरीदकर और सिलवाकर 130 दिनों में बच्चों में बाटने का आदेश दिया था।

घटिया क्वालिटी की खरीदी गई ड्रेस

सरकार के आदेश के बाद घटिया क्वालिटी की ड्रेस बांटे जाने की शिकायते आने लगी। शिकायतों में बताया गया की अधिकारियों ने ड्रेस सिलवाने की जगह बाजार से ड्रेस खरीदकर बच्चों को दी गई। सरकार ने एक ड्रेस की जो लागत तय की थी उससे करीब 100 रूपये से कम की ड्रेस बाजार से खरीदी गई। मिली शिकायतों के बाद सरकार सख्त हुआ और राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त ने तत्काल मामले को लेकर एक बैठक बुलाई।

राज्य शिक्षा केंन्द्र आयुक्त की सफाई

मामले को लेकर राज्य शिक्षा केंन्द्र आयुक्त धनराजू एस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। हमार काम समय पर राशि देने का था। ड्रेस का कपड़ा खरीदने और उसे सिलवाने का काम हमार नही बल्कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन का था। हमने ड्रेस सिलवाने के लिए 130 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन ये काम 120 दिनों में कर लिया गया। 

Tags:    

Similar News