MP Teacher Strike : मंत्री परमार के बंगले पर चयनित शिक्षकों ने शुरू की भूख हड़ताल, जारी रहेगा आंदोलन

प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-3 के अभ्यार्थियों ने आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों मंत्री परमार के बंगले के बाहर पहुंचे और आंदोलन पर बैठक गए। चयनित शिक्षकों के धरने को देख पुलिस ने बाहर खदेड़ दिया।;

Update: 2023-06-14 05:37 GMT

MP Teacher Strike : 5 जून से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-3 के अभ्यार्थियों ने आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों मंत्री परमार के बंगले के बाहर पहुंचे और आंदोलन पर बैठक गए। चयनित शिक्षकों के धरने को देख पुलिस ने बाहर खदेड़ दिया।

आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के खाली पदों पर भर्ती कराने की मांग कर रहे है। अभ्यार्थी बीते 5 जून से लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर भूख हड़ताल पर है। अभ्यार्थियों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।

आप पार्टी ने दिया समर्थन

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों से आम आदमी पार्टी के नेताओं मुलाकात की और उनके आंदोलन का समर्थन किया। आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुदेशना मिश्रा ने कहा है कि अगर प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किया जाएगा। सुदेशना मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीते मंगलवार को आंदालेन कर रहे शिक्षकों से मिलने पहुंचे थे। वही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी चयनित शिक्षकों का समर्थन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा था कि उनकी मांगे जायज है। कांग्रेस के वचन पत्र में उनकी मांगों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

25 दिन से जारी भूख ह़ड़ताल

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर बीते 25 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे है। संयोजक मंगल सिंह का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो उनकी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी। यह भी बता दें कि हड़ताल में कई जिलों के चयनित शिक्षकों में ईडब्ल्यूएस,ओबीसी कैटेगरी समेत सभी कैटेगरी के चयनित शिक्षक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News