MP : युवक का प्राइवेट पार्ट काट डाला, अवैध संबंध के संदेह में महिला के पति ने की वारदात
अवैध संबंधों (Illegal Relationship) की नतीजा कभी अच्छा नहीं रहा। कभी हत्या, तो कभी आत्महत्या, कभी तलाक, तो कभी लड़ाई। मध्यप्रदेश (madhypradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में जो मामला आया है, वैसा विरले (Rare) देखने में आया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने संदिग्ध युवक का गुप्तांग (Private Part) ही काट डाला। पढ़िए पूरी खबर-;
रीवा। अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह में व्यक्ति ने युवक को अपने घर बुलाया। घर बुलाकर उसने युवक के गुप्तांग काट दिए। युवक को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital, Rewa) में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सीधी जिले के सेमरिया (Semariya) थाना अंतर्गत उमरिया (Umariya) गांव के व्यक्ति को संदेह था, कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध के एक युवक के साथ है। उसने उस युवक को अपने घर बुलाया। घर बुलाने के बाद उससे कुछ बातें की। कुछ कहासुनी के बाद व्यक्ति ने युवक का गुप्तांग काट डाला।
युवक को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर युवक के उपचार में जुट गए हैं। घटना की सूचना पुलिस (Police) तक पहुंच चुकी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।