MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2023 : कांग्रेस विधायक का अनोखा विरोध प्रदर्शन , टमाटर की माला पहनकर पहुंची

मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र (Monsoon session of MP Assembly) आज प्रारंभ हो रहा है। यह कई मायनों में खास होने जा रहा है। 15 वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। चूंकि, इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव भी अक्टूबर-नवंबर में होगा।;

Update: 2023-07-11 07:01 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र (Monsoon session of MP Assembly) आज प्रारंभ हो रहा है। यह कई मायनों में खास होने जा रहा है। 15 वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। चूंकि, इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव भी अक्टूबर-नवंबर में होगा। इसलिए, सरकार सभी कामकाज इसी सत्र में निपटाएगी। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। टमाटर के बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।वह गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर पहुंची। कहा कि -बहनें हर तरफ परेशान हो रही है। मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूं। कांग्रेस विधायक को माला पहनकर सदन के भीतर जाने से रोक दिया।

गृहमंत्री का बयान

विपक्ष के महंगाई और आदिवासी मुद्दे पर बोले गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा बोले आपदा पर चर्चा करें अच्छी बात है। सरकार ने क्या कार्रवाई की यह सबको पता है। आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर बोले,दौरे को अचानक नहीं कह सकते ,अमित शाह जी शुभंकर हैं , उन्होंने धारा 370 हटाने का काम किया , तीन तलाक पर कानून बनाने का काम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान

पूरे प्रदेश के मुद्दे हैं कौन सा मुद्दा नहीं है जिसे आज जनता पीड़ित नहीं है आदिवासी का अत्याचार हो महाकाल घोटाला हो बेरोजगारी हो ,18 दफे आग लग गई कौन सा मुद्दा नहीं है प्रदेश में सबको सदन में उठाएंगे ,सत्र कब तक चलेगा यह हमारे नेता प्रतिपक्ष तय करेंगे।

विधायक कांग्रेस कांतिलाल भूरिया का बयान

आदिवासी के मुद्दे पर हम सदन में उठाएंगे ,ग्वालियर में डीजीपी की नातन की गोली मारकर हत्या करने वाले मामले में बोले ,ग्वालियर में जो घटना हुई उसमें सरकार को डूब मरना चाहिए।

पूर्व मंत्री  लखन घनघोरिया का बयान

महाकाल में हुए भ्रष्टाचार सतपुड़ा भवन की आग आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दे हम उठाएंगे ,ग्वालियर वाली घटना पर बोलने की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

पूर्व मंत्री ,विधायक सज्जन सिंह वर्मा का बयान

भ्रष्टाचार आदिवासियों के मुद्दों के साथ हम सदन में जाएंगे ,अमित शाह के दौरे पर बोले सज्जन सिंह वर्मा,1 महीने तक मोदी कर्नाटक में डेरा डाले रहे क्या हुआ देखा है आपने यह आएंगे यहां पर तो हमारी सीटें और बढ़ेगी।

मंत्री गोपाल भार्गव का बयान

गोपाल भार्गव का बयान सभी ने इसका निंदा की है यदि इनके पास नया तथ्य तो सामने लाएं

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान

तीन प्रमुख मुद्दे हैं हमारे आदिवासी के ऊपर पेशाब करना महाकाल मामले में भ्रष्टाचार कर सनातन धर्म के लोगों को ठेस पहुंचाना तीसरा सतपुड़ा भवन में जो आग लगी इन मुद्दों पर हम चर्चा करेंगे, ग्वालियर में डीजीपी की नातिन की हत्या पर बोले...कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं यही कारण स्तर की घटनाएं हो रही ,हमेशा से मुझे कोई लेना देना नहीं बीजेपी जाने,यह आते हैं जाते हैं प्रधानमंत्री तीन बार आ गए भारतीय जनता पार्टी की कलाई खुल चुकी है 

Tags:    

Similar News