MP Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय प्रवक्ता का मध्य प्रदेश सरकार पर शायराना वार, शिवराज को बताया घोटालों का सरताज
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रागिनी नायक प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे अपने वचन पत्र में शामिल किए हैं उन्हें चाहे प्राण चले जाएं लेकिन वचन पूरे किए जाएंगे।;
MP Vidhansabha Chunav: भोपाल। मध्य प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भले प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी न कर पाई हो। लेकिन, घोषणा पत्र पार्टी ने जारी कर दिया है। भोपाल में मीडिया से बात करते हुआ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता के सामने अपना घोषणा पत्र रखा जो 106 पेज का है
रागिनी नायक की प्रेसवार्ता
तो वहीं कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रागिनी नायक प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे अपने वचन पत्र में शामिल किए हैं उन्हें चाहे प्राण चले जाएं लेकिन वचन पूरे किए जाएंगे
हर समाज हर वर्ग के बीच से वचन पत्र तैयार
उन्होंने आगे कहा कि हमने हर समाज वर्ग और लोगों को देखकर ही ये वचन पत्र तैयार किया है। चुनाव से 1 महीने पहले कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया गया इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कब आएगा बीजेपी का झूठ का पुलिंदा वाला घोषणा पत्र, प्रदेश का बेरोजगार युवा और छात्रों को लेकर कहा कि बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए सड़क पर डंडे खा रहा है। विधायकों के कॉलेज में भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ उसके लिए क्या कहां जांच हो रही है किसी को नहीं पता।
नर्सिंग परीक्षा में फर्जी फैकल्टी का मामला भी उजागर हुआ, युवा और छात्रों के साथ भर्ती परीक्षा में किया गया खिलवाड़ पटवारी परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे पाए जवाब, दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनकर नौकरी पाने वाले तीन महीने में हो गए पटवारी परीक्षा में हुए लेनदेन और भ्रष्टाचार हुआ है। पेसा कानून समन्वयक की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा हुआ, मेरिट लिस्ट में निरस्त करके बीजेपी और भाजपा के लोगों को की गई नियुक्तियां।