MP Weather News : मप्र में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी , ये जिले रहेंगे ज्यादा प्रभावित

एक बार फिर से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । ऐसे में इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं । इन जिलों में इंदौर के साथ 10 अन्य जिले भी शामिल है जिनको मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी दी गई है ।;

Update: 2023-07-23 07:59 GMT

इंदोर । प्रदेश (mp)  में लगातार बारिश (MP Weather News)  का दौर जारी है ।  पिछले लगभग 1 महीने से रोज ही प्रदेश के किसी न किसी इलाके में भारी बारिश हो रही है । जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।  इसका प्रभाव सड़क मार्गों पर भी पड़ रहा है साथ ही उसके कारण जनता के कई कार्य बाधित हो रहे हैं । 

साथ ही प्रदेश में स्थित डेमो का जलस्तर भी बढ़ चुका है ।  इसके कारण कई डेमों के गेट खोल दिए गए हैं ।  अब एक बार फिर से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।  ऐसे में इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं । इन जिलों में इंदौर के साथ 10 अन्य जिले भी शामिल है जिनको मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी दी गई है ।

इन 10 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

प्राप्त सूचना के आधार पर  इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, नरसिंहपुर, सीहोर, हरदा , रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है ।

हल्की बारिश वाले जिले

इसके साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, बड़वानी, अलीराजपुर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में हल्की बारिश होने की  संभावना जाहिर की है ।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है ।  जिले के संबंधित अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के अनुसार एडवाइजरी भी जारी कर दी है । साथ ही किसी अप्रिय घटना की स्थिति में राहत बचाव कार्य के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है । इसके लिए एनडीआरएफ राज्य आपदा रक्षक विभाग इत्यादि के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं । 

Tags:    

Similar News