MP Weather News : प्रदेश में बारिश का कोटा हुआ फुल, आष्टा में 24 घंटे के दौरान 150 मिमी हुई बारिश

झारखंड में लो प्रेशर बनने से प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के एक दर्जन जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, आगर, सीहोर में तेज बारिश दर्ज की गई।;

Update: 2023-09-23 05:29 GMT

भोपाल। झारखंड में लो प्रेशर बनने से प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के एक दर्जन जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, आगर, सीहोर में तेज बारिश दर्ज की गई। अकेले आष्टा में पिछले 24 घंटे के दौरान 150 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनसे लगे जिलों में हल्की बारिश होगी। तीन दिनों में हुई बारिश से प्रदेश में बारिश का कोटा ऑलओवर फुल हो गया है। जबकि जिलों के हिसाब से कई जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी ओडिशा के आसपास कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ था। चक्रवाती घेरा भी झारखंड के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय है। यह उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर जा रहा है। जिससे नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई।

कम बारिश वाले 6 जिले रेड जोन में

गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी में इन जिलों में अब तक औसत से 23 से 38 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। जबकि एक जून से अब तक औसत 895.75 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 908 मिमी होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में 12 मिमी का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल एक फीसदी बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 5 फीसदी कम और पश्चिमी हिस्से में 2 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

भोपाल जिला रेड जोन से बाहर आया

भोपाल जिला रेड जोन से बाहर आ गया है। यहां 23 से 38 फीसदी तक कम बारिश हुई थी। रात में भोपाल में करीब 75 मिमी बारिश हो गई। अभी भी यहां सामान्य से 19 फीसदी बारिश कम हुई है। भोपाल में अब तक 745.75 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 918 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।

Tags:    

Similar News