MP Weather Report : इंदौर, खंडवा तक तेज बारिश राजधानी में छाएंगे बादल

राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम करवट लेगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रदेशभर में मौसम का बदलाव जारी रहेगा।;

Update: 2023-11-22 02:22 GMT

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम करवट लेगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रदेशभर में मौसम का बदलाव जारी रहेगा। इससे पहले इंदौर, खंडवा, खरगौन सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश होगी। भोपाल में बादल छाएंगे और मामूली बारिश भी हो सकती है। मंगलवार से प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। इस दौरान रात का पारा बढ़ेगा।

रात का पारा 1 डिग्री बढ़ा

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन के तापमान में गिरावट और रात का पारा बढ़ेगा। मंगलवार को भोपाल में दिन के पारे में दशमलव 3 डिग्री की कमी आई, जबकि रात का पारा एक डिग्री बढ़कर 16.6 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा भी 81 प्रतिशत तक रही, शाम को यह 53 फीसदी तक पहुंच गई है। इससे शाम को बादलों का आना जाना जारी है।

Tags:    

Similar News