MP Weather Report : अब न अगस्त, न सितंबर में पूरा होगा सामान्य बारिश का कोटा

राजधानी इस मानसून सीजन में प्यासी रहेगी। अब अगस्त सहित सितंबर में भी मानसून शहर का सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं कर पाएगा। मानसून ऑनसेट से पहले से अब तक शहर में 574 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 172 मिमी के करीब कम है। इधर, रविवार के बाद से भोपाल सहित पश्चिमी मप्र के कई जिलों में बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी।;

Update: 2023-08-20 02:57 GMT

भोपाल। राजधानी इस मानसून सीजन में प्यासी रहेगी। अब अगस्त सहित सितंबर में भी मानसून शहर का सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं कर पाएगा। मानसून ऑनसेट से पहले से अब तक शहर में 574 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 172 मिमी के करीब कम है। इधर, रविवार के बाद से भोपाल सहित पश्चिमी मप्र के कई जिलों में बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी। अगस्त के शेष दिनों में 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनेगा, जो कमजोर रहेगा। यह सिस्टम भी न तो अगस्त और न ही सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश में ज्यादा तेजी लाएगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अब इस सीजन में भोपाल में बारिश का सामान्य कोटा पूरा नहीं होगा। अगस्त में तो सामान्य से कम रहेगी ही सितंबर में भी बारिश में और कमी आएगी।

आज से कम हो जाएगी बारिश की रफ्तार, धीरे-धीरे प्रदेश भर में आएगी कमी, 25 अगस्त को बन सकता है नया सिस्टम, लेकिन रहेगा कमजोर

आज कुछ जिलों में तेज बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और खंडवा में तेज बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार अभी सिस्टम छत्तीसगढ़ में है, जो रविवार को उत्तर-पश्चिमी मप्र में पहुंचेगा। अभी छत्तीसगढ़ में हवा के ऊपरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे रीवा, शहडोल, उमरिया सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में सामान्य बारिश होगी। छिंदवाड़ा सहित कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।

बड़े तालाब को 2.6 फीट पानी की जरूरत

अभी बड़ा तालाब 2.6 फीट खाली है। कलियासोत को 9 और केरवा डैम को 6 फीट पानी की जरूरत है। अगर अब तक सामान्य बारिश का कोटा पूरा होता तो बड़े तालाब एफटीएल तक पहुंच जाता। भोपाल के पास कोलार डैम भी 14 फीट खाली है। कोलार के पानी से शहर की आधी आबादी की प्यास बुझती है। इस बार कम बारिश से शहर के यह सभी जल स्रोत प्यासे रहेंगे। 

Tags:    

Similar News