MP Weather Report: इन जिलों में बारिश का अनुमान , तीन दिसंबर से मौसम रहेगा साफ
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।;
भोपाल। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई, राजधानी में बूंदाबांदी से सड़कें भीग गईं, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि दोपहर तीन बजे धूप खिलने से तापमान में उछाल आ गया। शनिवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा सहित पश्चिमी क्षेत्र के एक दर्जन जिलों में बारिश होगी, जबकि तीन दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा।
अन्य जिलों में मौसम बदला रहेगा
इसके बाद ठंड बढ़ जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का सिस्टम सक्रिय है। जिससे बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है। यह सिस्टम दिसंबर के शुरूआती दिनों में भी एक्टिव रहेगा। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि तीन दिसंबर तक भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम बदला रहेगा। हल्की बारिश के साथ बादल रहेंगे। जिससे दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास ही रहेगा, जबकि रात का तापमान 18 के आसपास रह सकता है।