mp weather today : भोपाल की हवाओं में घुली राहत, इस तारीख तक हो जाएगी मानसून की एंट्री
राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश-बौछारों का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। मौसम की करवट के बाद प्रदेश में दिन के तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट रही। ग्वालियर में सर्वाधिक पारा 7.7 डिग्री गिरकर 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है।;
भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश-बौछारों का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। मौसम की करवट के बाद प्रदेश में दिन के तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट रही। ग्वालियर में सर्वाधिक पारा 7.7 डिग्री गिरकर 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। भोपाल में बारिश, बौछारों से हवाओं में राहत घुल गई। दिन का पारा 5 डिग्री गिरकर 34 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री कम है। अरब सागर के तूफान बिपरजॉय के खत्म होने के बाद राजस्थान में अब अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो सामान्य गति से उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसी के असर से गुरुवार तक भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बारिश होगी।
27 जून के करीब भोपाल तक ऑनसेट हो जाएगा
इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी भी तेजी से सक्रिय हो रही है, जिससे प्रदेश में मानसून 24 जून तक ऑनसेट होने की प्रबल संभावना है। इससे पहले भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में राजस्थान के सिस्टम से बारिश, बादल का सिलसिला भी जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी की ब्रांच अधिक सक्रिय है। यह आगे बढ़कर 2 से 3 दिन में ओिडशा तक कवर करेगी। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं जो इसके दो-तीन दिन में मानसून प्रदेश में ऑनसेट होगा। इससे पहले 23 से 24 जून तक भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में राजस्थान का सिस्टम बारिश कराता रहेगा, जो प्रदेश में मानसून ऑनसेट में मददगार साबित होगा। प्रदेश में मानसून ऑनसेट 24 से 25 जून तक होगा। यह बालाघाट, रीवा, शहडोल आदि से कवर करता हुआ, 27 जून के करीब भोपाल तक ऑनसेट हो जाएगा।