MP Weather Update : आधी राजधानी में 40 मिनट झमाझम, आधे में सूखा, प्रदेश में बोवनी ने पकड़ी रफ्तार

Update: 2023-07-04 03:21 GMT

भोपाल। सोमवार को प्रदेश ही नहीं राजधानी में मौसम के मिजाज अलग-अलग दिखे। शहर में आधे हिस्से में दोपहर के समय करीब 40 मिनट झमाझम का दौर चला, जबकि आधे शहर में बूंद तक नहीं गिरी। राजधानी में दोपहर एक से 2 बजे के बीच करीब 40 मिनट तक भेल, करोंद, आनंद नगर, अयोध्यानगर, मिनाल रेसीडेंसी, राजीव नगर, पिपलानी, कटारा से लगे हिस्से से लेकर एमपी नगर तक कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। इससे इन इलाकों में नालियां उफना गईं, जबकि होशंगाबाद रोड़, कोलार, बैरागढ़ सहित अन्य ज्यादातर हिस्से सूखे रहे।

कुछ हिस्सों में बारिश हुई

छिंदवाड़ा, सतना, बैतूल, मलाजखंड, रायसेन, सागर के आसपास कुछ हिस्सों में बारिश हुई। जून के अंतिम सप्ताह में आए मानसून से करीब 9 दिन में ही अच्छी बारिश होने से अब प्रदेश में किसानों ने बोवनी का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। प्रदेश में अब तक 50 फीसदी से अधिक बोवनी हो चुकी है, जबकि अगले एक से डेढ़ सप्ताह में बोवनी पूरी होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में मानसून आने के बाद अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगले 24 घंटे में भी बैतूल, हरदा, जबलपुर संभाग में अच्छी बारिश होगी। पन्ना, सागर, दमोह, श्योपुर कला, धार, इंदौर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, आगर, भोपाल जिले में भी कहीं-कहीं सामान्य बारिश या बौछारें पड़ेंगी।

ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है

बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक सिस्टम: मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश के आसपास छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी में अभी सिस्टम है। लेकिन, इसका असर मप्र में नहीं होगा। अभी छत्तीसगढ़ से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन है। वहीं, मानसून ट्रफ यूपी तक सक्रिय है साथ ही उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है। लेकिन, इन सभी कारकों का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा। इसलिए, अगले दो से तीन दिन प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। अभी इसके दक्षिण भारत से होकर गुजरने का अनुमान है। इस लिए पूरी उम्मीद है कि अगले 3 से चार दिन में प्रदेश में भी बारिश का एक दौर और चलेगा।

पूरे प्रदेश में चढ़ा पारा

सोमवार को बारिश में कमी से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में औसतन दो डिग्री तक की बढ़त रही। भोपाल में पारा 2.6 डिग्री बढ़कर 34.4 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा 25 डिग्री दर्ज हुआ। सर्वाधिक पारे में बढ़त मंडला में 5.2 डिग्री के साथ पारा 36 डिग्री रहा। इसके अलावा जबलपुर, मलाजखंड, उमरिया, सीधी, खजुराहो, दमोह, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, उज्जैन, बैतूल, इंदौर आदि में पारा 3 से 5 डिग्री तक बढ़कर औसतन 34 डिग्री रहा है।

Tags:    

Similar News