MP Weather Update: पांच दिन ऐसा ही चलेगा बादल-बौछारों और बीच-बीच में धूप का सिलसिला, फिर लौटेगी झमाझम

रविवार को मौसम का मिजाज तेजी से बदला। सुबह से ही बादलों की जमावट के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारें पड़ीं। शहर में सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर बाद यह कहीं बरसे तो कहीं बौछारों से फिजा में राहत घुल गई। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी अरब सागर की नमी आने से भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।;

Update: 2023-08-14 02:46 GMT

भोपाल। रविवार को मौसम का मिजाज तेजी से बदला। सुबह से ही बादलों की जमावट के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारें पड़ीं। शहर में सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर बाद यह कहीं बरसे तो कहीं बौछारों से फिजा में राहत घुल गई। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी अरब सागर की नमी आने से भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अगले पांच से छह दिन भोपाल में बादल, बौछारें और धूप खिलेगी। इसके बाद प्रदेश के साथ ही शहर में भी एक दो तेज बारिश के दौर चल सकते हैं। 17 से 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिससे प्रदेश और शहर में एक बार फिर तेज से मध्यम बारिश का सिलसिला चलने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियों में बढ़त होगी।

शहर में शाम को 7 डिग्री गिरा पारा:

राजधानी में रविवार को सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। बादल छाए रहने के बाद दोपहर में कुछ देर के लिए बादल के बीच से धूप खिली। इससे दिन का पारा थमा रहा। दोपहर बाद 3 से 6 बजे के बीच शहर के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बौछारें पड़ीं। इससे शाम 7 बजे पारा 22 डिग्री के करीब पहुंच गया। शहर में दिन का तापमान 29 डिग्री के करीब रहा, जो शाम 7 बजे 22.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे शाम को हवाओं में राहत महसूस की गई। उमस और गर्मी से राहत के मिलते ही लोग सैरसपाटे के लिए घरों से निकलते दिखे। 

Tags:    

Similar News