MP Weather Update : कोहरे और बारिश ने बढ़ाई ठंड सुबह से कम रही विजिबिलिटी

औद्योगिक नगर में तीन दिनों से घने बादल, कोहरे और हल्की बारिश का दौरा जारी है।;

Update: 2023-12-02 04:31 GMT

मंडीदीप। औद्योगिक नगर में तीन दिनों से घने बादल, कोहरे और हल्की बारिश का दौरा जारी है। शुक्रवार को भी सुबह से ही नगर सहित आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, हल्की बूंदा-बांदी से रास्ते पर कीचड़ हो जाने से लोगों को जमा का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी दिक्कत हुई। दोपहर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ। धुंध के कारण ठंड भी बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं, साथ ही रेनकोट भी लेकर लोग निकलने को मजबूर हो गए हैं। वहीं पिछले 3 दिनों से मौसम के बदलने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है।

कलेक्टर ने सुबह स्कूल के समय में बदलाव के दिए आदेश

मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक ठंड का असर दिन और रात दोनों में रहेगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण चौहान ने बताया कि घने कोहरे और बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सुबह की पारी में लगने वाले स्कूल के समय में परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार सुबह की पारी के सभी स्कूल अब एक घंटा देरी से लगने लगे हैं।

Tags:    

Similar News