MP Weather Update : देर ही सही प्रदेश में मानसून की एंट्री , इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार सुबह तक राजधानी में मानसून दो तरफ से आमद देगा। शनिवार को प्रदेश में 6 दिन की देरी से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एंट्री कर दी है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में मानसून की सामान्य तारीख 18 जून है, जो 24 जून को ऑनसेट हुआ है। इस बार मानसून अनूपपुर और मंडला के बीच ऑनसेट हुआ।;
भोपाल। सोमवार सुबह तक राजधानी में मानसून दो तरफ से आमद देगा। शनिवार को प्रदेश में 6 दिन की देरी से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एंट्री कर दी है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में मानसून की सामान्य तारीख 18 जून है, जो 24 जून को ऑनसेट हुआ है। इस बार मानसून अनूपपुर और मंडला के बीच ऑनसेट हुआ। बालाघाट, मंडला, सिवनी के रास्ते मानसून ने शहडोल, रीवा संभाग के कुछ हिस्सों तक आमद दे दी है। भोपाल में मानसून मंडला, बालाघाट के साथ ही इंदौर की ओर से भी आमद देगा।
कई जिलों में तेज से भारी बारिश होगी
अरब सागर की ब्रांच भी सक्रिय होकर महाराष्ट्र के अलीबाग को कवर करती हुई खंडवा, बुरहानपुर तक पहुंच रही है, जो भोपाल तक एक्टिव होगी। इससे इंदौर सहित कई जिलों में तेज से भारी बारिश होगी। अलीराजपुर, झाबुआ, सागर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बालाघाट की ओर से ऑनसेट मानसून भी 26 जून तक भोपाल पहुंचेगा, जिससे यहां 26 से 28 जून के बीच तेज बारिश होगी।
दो दर्जन से अधिक जिलों में तेज से मध्यम बारिश
रतलाम में 25 मिमी बारिश: बारिश के बाद पश्चिमी प्रदेश में औसतन 3 डिग्री की गिरावट रही। वहीं, पूूर्वी प्रदेश में औसतन दो डिग्री कमी आई। धार में पारा 8 डिग्री गिरकर 25 डिग्री रहा। इंदौर और खंडवा में तेज बारिश से पारा 6 से 7 डिग्री तक गिरकर 25 से 30 डिग्री तक आ गया। भोपाल में पारा 2 डिग्री गिरकर 29 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6 डिग्री कम है। शनिवार को सुबह से शाम तक रतलाम 25, सतना 24, गुना 18, धार 7, इंदौर 5 मिमी बारिश हुई। खरगौन, उज्जैन, भोपाल, सागर, ग्वालियर, राजगढ़ सहित अन्य जिलों में 2 से 3 मिमी तक बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में दो दर्जन से अधिक जिलों में तेज से मध्यम बारिश हुई है।