MP Weather Update : कई वेदर सिस्टम सक्रिय, झमाझम बारिश के आसार
राजधानी में सोमवार को सुबह से ही घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में फुहारों और रिमझिम के बीच दिन के तापमान में तेजी से गिरावट हुई। रविवार को धूप से पारा करीब 4 डिग्री बढ़ा था, जो सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक गिरावट के साथ फिर से 28 डिग्री पर पहुंच गया। इससे दिनभर गर्मी और उमस से लोगों को राहत रही।;
भोपाल। राजधानी में सोमवार को सुबह से ही घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में फुहारों और रिमझिम के बीच दिन के तापमान में तेजी से गिरावट हुई। रविवार को धूप से पारा करीब 4 डिग्री बढ़ा था, जो सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक गिरावट के साथ फिर से 28 डिग्री पर पहुंच गया। इससे दिनभर गर्मी और उमस से लोगों को राहत रही। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीचम, गुना, सिवनी, पन्ना और छतरपुर आदि जिलों में सामान्य बारिश होगी। वहीं भोपाल सहित कुछ जिलों बादल छाए रहेंगे। मामूली बारिश भी होती रहेगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार पश्चिमी मप्र में अब सिस्टम का असर कम होने से बादलों की जमावट अधिक रहेगी। बारिश में कमी आएगी। अगले दो से तीन दिन मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस बीच रिमझिम या एक दो बौछारें भी पड़ सकती हैं। आमतौर पर मौसम सामान्य रहेगा। 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनेगा, जो कमजोर होने के कारण बहुत अधिक बारिश नहीं करेगा। हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह सिस्टम सामान्य बारिश कर सकता है।
पूर्वी प्रदेश में औसत पारा 32 और पश्चिमी में 27 डिग्री पर
सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बादलों की जमावट और कहीं-कहीं बारिश, बौछारों से दिन के तापमान में औसतन 1.2 डिग्री तक की कमी रही। यहां औसत पारा 27 डिग्री तक रहा। वहीं पूर्वी मप्र में तापमान में औसतन एक डिग्री की बढ़त के साथ औसत पारा 32 डिग्री तक रहा।