MP Weather Update : बारिश हुई बेअसर, एक बार फिर लू दिखाएगी अपना असर, जानें मौसम का पूरा हाल
राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में अब फिर से गर्मी के तेवर तीखी होने वाले हैं। उत्तरी मप्र के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। विशेषकर ग्वालियर से लेकर सतना जिलों तक गर्मी का असर अधिक रहेगा।;
भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में अब फिर से गर्मी के तेवर तीखी होने वाले हैं। उत्तरी मप्र के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। विशेषकर ग्वालियर से लेकर सतना जिलों तक गर्मी का असर अधिक रहेगा। अभी हवा में नमी की कमी और कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने से प्रदेशभर में अगले तीन से चार दिन बारिश की एक्टिीविटीज बढ़ेगी। इससे गर्मी बढ़ेगी और बीच-बीच में कुछ जिलों में पड़ने वाली बौछारें उमस बढ़ाएगी। इससे मई माह की अपेक्षा जून में गर्मी और उमस ज्यादा परेशान करेगी। मौसम केंद्र के अनुसार 24 घंटे में श्योपुरकला, धार, बैतूल, रायसेन, इंदौर, भिंड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, दमोह, सिवनी और मंदसौर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में अभी कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने तथा हवा में नमी की कमी से बारिश में कमी आएगी। इससे तापमान में वृद्धि होगी।
उत्तरी मप्र में लू का असर होगा
शुक्ला के अनुसार सोमवार को अरब सागर में सिस्टम बना है, जो मंगलवार को लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा। इसके इलाके अति कम दबाव का क्षेत्र बनने तथा केरल में मानसून ऑनसेट होने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं। ऐसे में प्रदेश में मानसून ऑनसेट पर ज्यादा असर नहीं होगा। लेकिन बारिश में कमी से गर्मी बढ़ेगी। अभी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, लेकिन इन दोनों एक्टिीविटीज का मप्र में कोई असर नहीं होगा। इससे न तो बारिश बढ़ेगी, न ही गर्मी कम होगी।
इस महीने भर सताएगी गर्मी
प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां अभी कुछ दिन कम रहेंगी। इसके बाद मानसून ऑनसेट भी जून के तीसर सप्ताह के अंत तक पहुंचने का अनुमान है। इससे पूरे जून महीने में गर्मी और उमस परेशानी करेगी। सोमवार को भी कई जिलों में दिन का पारा औसतन दो डिग्री बढ़कर 40 डिग्री तक रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी टीकमगढ़ में 5 डिग्री की रही। यहां पारा 44 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 3 डिग्री अधिक है। भोपाल सहित कुछ जिलों में पारा 3 डिग्री तक गिरकर 37 डिग्री के करीब रहा। सोमवार को भोपाल सहित पश्चिमी मप्र के कुछ जिले तथा पूर्वी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट रही। प्रदेशभर में पारा सामान्य से औसतन 2 डिग्री कम रहा। भोपाल में एक दशमलव 3 डिग्री गिरकर 38.4 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री कम है।