MP Weather Update : कहीं बारिश, कहीं सूखा, शहर काे घनघोर का इंतजार, आज से आसार!
पिछले दो-तीन दिन से शहर में घने बादल तो छा रहे हैं, कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है, लेकिन तेज और घनघोर बारिश नहीं हो रही है।इसकी वजह यह है कि शहर के आसपास कोई स्ट्रॉन्ग मानसूनी सिस्टम नहीं है। पर्याप्त नमी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे तालाबों की वजह से गरज-चमक वाले बादल बन रहे हैं, लेकिन इनसे तेज बारिश नहीं हो रही।;
भोपाल। पिछले दो-तीन दिन से शहर में घने बादल तो छा रहे हैं, कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है, लेकिन तेज और घनघोर बारिश नहीं हो रही है।इसकी वजह यह है कि शहर के आसपास कोई स्ट्रॉन्ग मानसूनी सिस्टम नहीं है। पर्याप्त नमी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे तालाबों की वजह से गरज-चमक वाले बादल बन रहे हैं, लेकिन इनसे तेज बारिश नहीं हो रही। गुरुवार को शहर में तेज बारिश के आसार हैं। इधर प्रदेश के उज्जैन, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा सहित एक दर्जन जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है।इधर, पिछले पांच दिन से मानसून की सुस्ती का असर बारिश के गणित पर पड़ा है। दो दिन पहले तक पिछले साल के मुकाबले भोपाल में 15 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हो गई थी।लेकिन अब बारिश का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 55 फीसदी कम हो गया। नौ जुलाई तक भोपाल में पिछले साल 254.7 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार 9 जुलाई तक 280.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
फुहारों से 2.7 डिग्री लुढ़का दिन का पारा
बुधवार को शहर में रिमझिम फुहारें पड़ीं। दोपहर में तेज धूप भी निकली। दिन का तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार के मुकाबले इसमें 2.7 डिग्री की गिरावट हुई। रात 8:30 बजे तक सिर्फ 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। रात का तापमान 22.6 डिग्री रहा।