MP Weather Update Today : भारी बारिश का दौर जारी ! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी में शनिवार को भी दिनभर रिमझिम और फुहारों का दौर जारी रहा। इससे दिन के तापमान में तेजी से गिरावट रही।;

Update: 2023-09-17 03:29 GMT

भोपाल। राजधानी में शनिवार को भी दिनभर रिमझिम और फुहारों का दौर जारी रहा। इससे दिन के तापमान में तेजी से गिरावट रही। दिन का पारा 2 डिग्री गिरकर 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री नीचे रहा। वहीं, रात के पारे में भी करीब 2 डिग्री की गिरावट के पारा 23 डिग्री पर तक पहुंच गया। इससे यहां दिन और रात के तापमान में केवल 2.5 डिग्री का अंतर शेष रह गया। शहर में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दिन में ही गुलाबी सर्दी का अहसास रहा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिन बारिश का ऐसा मिजाज जारी रहेगा। इसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी।

शहर में अभी सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश

राजधानी में एक जून से शनिवार तक कुल करीब 779.9 मिमी बारिश हो गई है। यह सामान्य से 243.7 मिमी कम है। यह 912 मिमी तक होना थी, जो अभी 23 फीसदी कम है। अगले 2 दिन में यह आंकड़ा पूरा होने की उम्मीद कम है। लेकिन यहां सितंबर का कोटा पूरा हो चुका है। इस महीने की औसतन 175ण्6 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक सितंबर में कुल 184 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।

कई कॉलोनियों की बिजली गुल, रातभर परेशान रहे लोग

शनिवार को बारिश को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद की, जबकि कई इलाकों में 3 घंटे तक बिजली गुल रही। कोलार, होशंगाबाद रोड की कई कॉलोिनयां, अशोका गार्डन, अशोक विहार, अयोध्या एक्सटेंशन, आनंद नगर, पटेल नगर, राजीव नगर, एमपी नगर से लगे हिस्से, रचना नगर के साथ ही पुराने शहर की कई कॉलोनियों में कहीं-कहीं बिजली की सप्लाई बाधित रही। रविवार को भी एक दर्जन से अधिक कालोनियों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।


इंदौर के पास बारिश के कारण मेट्रो बोगी लेकर आ रहा ट्राला रुका, अब आज दोपहर तक आने की उम्मीद

भोपाल। गुजरात के सांवली बड़ोदरा से भोपाल आ रहे मेट्रो कोच के ट्राले इंदौर के पास बारिश के कारण फंस गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जानकारी ली और अमले को भेज कर सभी ट्राले सुरक्षित रूप से भोपाल लाने की व्यवस्था की। बारिश के बाद भी इन ट्राले को रविवार दोपहर तक भोपाल पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद सुभाष नगर डिपो में इन सभी ट्राले में आ रहीं बोगियों को अनलोड किया जाएगा।सोमवार से भोपाल में भी ट्रायल रन के लिए तैयार किया जाएगा। इंदौर में ट्रायल रन शुरू कर सुरक्षा की जांच की जा रही है। भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ 25 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर सकते हैं। गुजरात के सांवली बड़ोदरा से भोपाल तक करीब 850 दूरी तय करके भोपाल पहुंच रहे इन कोच को बारिश के बाद भी कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। इंदौर व आसपास के क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण ट्रालों को दिक्कत हो रही है। जबकि सुभाष नगर डिपो में अनलोड करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके बाद टेस्टिंग और ट्रायल शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News