MP Weather Update Today : प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में गिर सकते है ओले

प्रदेश में लागातर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। दोपहर में जहां धूप रहती है तो शाम होते-होते बादल छाने लगते है और बारिश हो जाती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2023-06-05 06:38 GMT

MP Weather Today: प्रदेश में लागातर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। दोपहर में जहां धूप रहती है तो शाम होते-होते बादल छाने लगते है और बारिश हो जाती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का तो कुछ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

इन जिलों में बारिश तो इनमें हो सकती है ओलावृष्टि

भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बारिश हो सकती है।,तो वहीं इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

बादल बने रहने की संभावना

मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि एक्टिव होने से पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। फिर इसका असर कम हो जाएगा। भोपाल में सोमवार-मंगलवार तक बादल बने रहने की संभावना है। वहीं ऐसे आसार लगाए जा रहे है कि 8 जून से मौसम साफ हो सकता है।

आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 जून तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। जिसका असर जून के दूसरे सप्ताह तक देखने को मिलेगा ,यही वजह है कि जून के दूसरे सप्ताह में भी बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है। मानसून 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में एंट्री करेगा।


Tags:    

Similar News