MP के मजदूर महाराष्ट्र में बंधक, ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे SDOP के पास

आरोप- दो दर्जन मजदूरों से काम कराने के बाद उनके साथ मारपीट कर उन्हें वापस अपने घर नहीं जाने दिया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-01-16 13:01 GMT

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से गन्ना काटने के लिए महाराष्ट्र गये करीब दो दर्जन मजदूरों को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां मजदूरों से काम कराने के बाद उनके साथ मारपीट कर उन्हें वापस अपने घर नहीं जाने दिया जा रहा है और ज्यादती भी की जा रही है। इसकी शिकायत बामनपुरी के सरपंच के साथ ग्रामीणजनों ने एसडीओपी मानसिंग ठाकुर से की है।

जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर खरगोन जिले के बड़वाह ब्लाक की ग्राम पंचायत बामनपुरी निवासी रमेश पिता सरदार मानकर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे थाना बड़वाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 लोगों को सुधाकर पिता पाण्डुरंग मराठा निवासी पंढरपुर जिला शोलापुर महाराष्ट मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए अपने वाहन से लेकर गया था, जिनमें बामनपुरी के बच्चों सहित 15 मजदूर शामिल थे।

इसके अलावा ग्राम भीकारखेडी के पांच मजदूर एवं बच्चे और ग्राम नागझिरी के 9 मजदूर और बच्चे सुधाकर अपने साथ लेकर गन्ना कटाई के लिए लेकर गया। मजदूरों का कहना है कि सुधाकर द्वारा तय मजदूरी के अनुसार राशि नहीं दी जा रही बल्कि मजदूरों पर अत्याचार कर बंधक बनाकर रखा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार का वीडियो ग्राम बामनपुरी निवासी यशवंत भगवते के पास आने पर इन गतिविधियों का खुलासा हुआ, जिसके बाद हम शिकायत करने थाने पर आए। आपको बता दें कि इस मामले में एसडीओपी ठाकुर ने सुधाकर से बात कर मजदूरों को सुरक्षित उनके निवास स्थान तक भेजने की बात दूरभाष पर कही। इस पर सुधाकर ने एसडीओपी ठाकुर को जल्द ही मजदूरों को घर भेजने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्राम बामनपुरी और अन्य गाँव के बंधक मजदूर कब और कैसे अपने घर सुरक्षित पहुंचते हैं।

Tags:    

Similar News