MP : एक्सीडेंट में युवक की मौत, पोस्टमार्टम में सिर से निकली गोली

मृतक के सिर से गोली निकलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-15 08:49 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के जुलवानिया में बीती रात एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सकते में तब आई जब युवक का पोस्टमार्टम करने पर युवक के सिर से गोली निकली। पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मामले की तफ्तीश में जुट गया है।

घटना थाना औद्योगिक क्षेत्र के जुलवानिया रोड की है, जहां रामपुरिया निवासी मुकेश पिता प्रभु लाल निनामा सड़क पर गिर पड़ा। जिसे देख आसपास के लोग जमा हो गये। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम करने के दौरान सिर से गोली निकली। मृतक मुकेश के सिर से गोली निकलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News