MP Youth Khel 2023: खेलो इंडिया की तर्ज पर एमपी यूथ गेम्स का हुआ आयोजन, 12 से 28 सितंबर तक होगी प्रतियोगिताएं
MP Youth Games organized on the lines of Khelo India, competitions will be held from 12 to 28 September;
भोपाल :खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस खेल का आयोजन 12 से 28 सितंबर तक इंदौर सहित विभिन्न जिलों में किया जाएगा। ताकि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा सके। इस बात की घोषण खुद कुछ समय पहले सीएम शिवराज द्वारा किया गया था।
चार चरणों में होंगे खेल का आयोजन
बता दें कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकास खंडों में किया जाएगा। यूथ गेम्स 4 चरणों, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर के मध्य किया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर और संभाग स्तरीय 20 से 23 सितंबर और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 से 28 सितंबर तक किया जाएगा।
अलग अलग स्तर में होगा खेल का आयोजन
जानकारी के अनुसार खेलों का आयोजन अलग अलग स्तर में किया जाएगा। जैसे की जिला एवं संभाग स्तर पर प्रदेश में प्रचलित 18 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, फुटबाल, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योग, वालीबाल, टेनिस और शतरंज का आयोजन किया जाएगा। तो वही राज्यस्तर पर छह खेल ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इन जगहों पर किया जाएगा खेलों का आयोजन
राज्यस्तर में आयोजित इस खेल का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में किया गया है। बता दें कि भोपाल की बड़ी झील में क्वाकिंग-कनोइंग और रोइंग और प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता की जाएगी। इंदौर के बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता और एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। इसके साथ ही ग्वालियर में मध्य प्रदेश बैडमिंटन अकादमी बैडमिंटन और मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी कम्पू ग्वालियर में हॉकी की प्रतियोगिताएं होंगी। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स उज्जैन में मलखम्ब और योगासन, जबलपुर के रानीताल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खो-खो और तीरंदाजी तथा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।