MP NEWS; इजराइल-हमास युद्ध के बीच में फंसी MP की बेटी, पिता ने लगाई CM से मदद की गुहार, कहा - बेटी को सुरक्षित भारत ला दीजिए

जिसको लेकर इजराइल में फसे भारतीय लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रेह है। इसी बीच एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले सामने आ रही है। जहां एक पिता इजराइल में फंसी अपनी बेटी की भारत वापसी के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।;

Update: 2023-10-11 12:51 GMT

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war :टीकमगढ़ : इजराल और हमास के बीच बीते पांच दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से अभी तक कोई लोगों की मौत हो गई है। तो वही दूसरी तरफ इजराइल में दिन पर दिन हालत बिगड़ जा रहे है। जिसको लेकर इजराइल में फसे भारतीय लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रेह है। इसी बीच एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले सामने आ रही है। जहां एक पिता इजराइल में फंसी अपनी बेटी की भारत वापसी के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।

2020 में इजराइल पढाई के लिए गई थी स्वाति

पीड़ित पिता राजेंद्र सिरोठिया का कहना है कि उनकी बेटी स्वाती सिरोठिया एग्रीकल्चर (Agriculture) से एमएससी (MSc) की पढ़ाई करने के लिए 2020 में इजराइल गई थी। इसी महीने उसकी डिग्री कंप्लीट होने पर वापस घर लौटना था, लेकिन इजराइल में बमबारी होने के कारण वह भारत नहीं लौट पा रही है। बेटी की घर वापसी के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है।

हमास और इजरायल के बीच युद्ध 7 अक्टूबर से जारी

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war :इसके साथ ही स्वाति के पिता ने कहा कि स्वाति सुरक्षित है। परिवार ने बताया कि जहां वह रह रही है वहां खाने पीने के पर्याप्त इतंजाम हैं. लेकिन जैसे ही सायरन बजता है सभी लोगों को बंकर में छुपना पड़ता है. परिवार के लोग उसके संपर्क में हैं. परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी को घर वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। बता दें कि 7 अक्टूबर को अचानक हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया। इसके वजह से कोई सारे भारतीय इजराल में फांस गए है।

Tags:    

Similar News