नगर निगम कमिश्नर ने टैक्स जमा न करने पर 36 दुकानों और एक भवन में लगवाया ताला, भवन पर 1.18 करोड़ बकाया
नगर निगम भोपाल के कमिश्नर संपत्तिकर व अन्य कर जमा करवाने के लिए पिछले एक माह से मैदान में हैं। कमिश्नर केबीएस चौधरी ने बुधवार को भी सभी वार्डों व जोन कार्यालयो में भ्रमण कर टैक्स जमा न करने वालों की जानकारी ली और 36 दुकान और एक भवन में ताला अपने सामने लगवाया।;
भोपाल। नगर निगम भोपाल के कमिश्नर संपत्तिकर व अन्य कर जमा करवाने के लिए पिछले एक माह से मैदान में हैं। कमिश्नर केबीएस चौधरी ने बुधवार को भी सभी वार्डों व जोन कार्यालयो में भ्रमण कर टैक्स जमा न करने वालों की जानकारी ली और 36 दुकान और एक भवन में ताला अपने सामने लगवाया। प्रेस काम्पलेक्स में स्थित एक भवन पर संपत्तिकर का 1 करोड़ 18 लाख रूपए बकाया होने पर कमिश्नर ने संबंधित व्यक्ति से चर्चा करने के बाद भी भुगतान न होने पर अपने सामने ताला लगवा दिया।
बकाया भुगतान न करने पर कार्रवाई
कमिश्नर ने अपने समक्ष न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट की 36 दुकानों में तालाबंदी करवाई। नगर निगम ने यह कार्रवाई भवन पर नगर पालिक नियम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अंतर्गत की। कमिश्नर चौधरी के अनुसार निगम अमले द्वारा बकायाकरों की अदायगी हेतु भवन स्वामी को समय-समय पर नियमानुसार देयक, नोटिस आदि तामील किए गए, लेकिन भवन स्वामी द्वारा बकाया कर का भुगतान न करने पर उक्त कार्यवाही की गई। इस दौरान सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब, जोनल अधिकारी व वार्ड का अमला मौजूद था।