ELECTION 2023; MP में आचार संहिता लागू, नगर निगम ने शहर में लगे बैनर पोस्टर हटाने का काम किया शुरू
भोपाल ; भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आज इलेक्शन कमिशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इन पांचों राज्यो में अगल अलग तारीखों को मतदान होंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। तारीखों का एलान होने के बाद भोपाल में आचार संहिता लागू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में अब बैनर पोस्टर हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
प्रदेश में चुनावी बगुल बजते ही नगर निगम का अमला मैदान में उतरा गया है। निगम के अमले शहर में जगह जगह लगे बैनर पोस्टर हटाने का काम जोरों शोरो से जारी है।आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेशभर में तीन चरणों में बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे के भीतर सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए है।
राजनीतिक विज्ञापनों को हटाने का सिलसिला जारी
इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति जैसे की टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पहले से लगे राजनीतिक दलों के बैनर झंडों को 48 घंटों के भीतर हटाया जाएगा। तो वही 72 घंटे के भीतर जिले में सभी निजी मकानों पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए राजनीतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों को निकाला जाएगा।
5 दिसंबर को परिणाम होगे जारी
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में दो चरण पहला चरण 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। दोनों चरण की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगाा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव और 3 दिसंबर को मतगणना और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों में एक साथ मतगणना 3 दिसंबर को होगी और 5 दिसंबर को एक साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे।