नगर निगम अफसर का बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा में, तलवार से काटा केक, फिर कैमरे से छिपाया मुंह
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम कार्यालय में बड़े शान से अपना जन्मदिन मनाया, वह भी कानून को धता बताते हुए। उन्होंने अपना जन्मदिन तलवार से केक काटकर मनाया। उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर-;
देवास। नीचे वीडियो में आप देखेंगे कि नगर निगम देवास के स्वास्थ्य अधिकारी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आलीशान नगर निगम के ऑफिस में स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर के जन्मदिन पर बना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि जनाब कानून को ताक पर रखकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं, वह भी तलवार से केक काटकर। इतना ही नहीं, बाकी सभी कर्मचारी बिना मास्क के साहब के बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए।
जब इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, कैमरामैन से बदसलूकी भी की। पूरे मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर अनभिज्ञता जाहिर करते रहे और जांच जैसे शब्द बोलकर वे मामले को टालते नजर आए।
इस मामले में कांग्रेस ने भी चुटकी लेना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीधे तौर पर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। चारों तरफ अराजकता का माहौल है। खुलेआम नंगी तलवार से केक काटने की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है। देखिए वीडियो -