ujjain news : आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर के खिलाफ मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी, की कार्रवाई की मांग
उज्जैन में आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर पर नाराजगी जताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। मुस्लिम समाज ने महामंडलेश्वर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में महामंडलेश्वर का एक वीडियो क्लिप भी जिला एसपी को सौंपा गया है।;
उज्जैन। उज्जैन में आवाहन अखाड़े (aavahan akhada) के महामंडलेश्वर (mahamandelshwar) पर नाराजगी जताते हुए मुस्लिम समाज (muslim social) के लोगों ने एसपी ऑफिस (sp office) में शिकायत (complaint) की है। मुस्लिम समाज ने महामंडलेश्वर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में महामंडलेश्वर का एक वीडियो क्लिप भी जिला एसपी को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कथित वीडियो में महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज बेटियों से बात करने वालों को गोली मारने और जिंदा जलाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिमों का बहिष्कार करने की भी बात कही है। इस वीडियो को लेकर उज्जैन में मुस्लिम समाज ने नाराजगी जाहिर की है। मुस्लिम समाज इस मामले को तूल पकड़ाने में जुटा हुआ है और कार्रवाई के लिए एसपी ऑफिस में गुहार लगा रहा है।
बेटियों की सुरक्षा का मामला
कथित वॉयरल वीडियो 6 जुलाई का बताया जा रहा है। उज्जैन के कीर्ति मंदिर में 'लव जिहाद और लैंड जिहाद' नाम से कार्यक्रम का आयोजन भी पूर्व किया गया था। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, निरंजनी अखाड़े के महामंडलश्वेर शांति स्वरूपानंद महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वर्तमान में लव जिहाद और लैंड के कई मामले सामने आयें है।
जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी गई है। कहा जा रहा है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों को देखते हुए ही महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने बेटियों की सुरक्षा और शासकीय जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए यह बात कही है। हालांकि महामंडलेश्वर के गोली मारने और जिंदा जलाने की बात पर मुस्लिम समाज नाराजगी जता रहा है।