IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग की तरह MP की बनेगी अपनी IPL टीम, सांसद नकुलनाथ ने लोगों से पूछे टीम के नाम
नकुलनाथ चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तर्ज पर मध्य प्रदेश की भी एक IPL टीम बनाने का ऐलान कर दिया है। नकुलनाथ ने इसकी पहल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो जारी कर मध्य प्रदेश की जनता से टीम का नाम सुझाने के सुझाव मांगे हैं।;
IPL TEAM ANNOUNCE 2024: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा की चुनावी सरगर्मी अपने उफान पर है। चुनावी मैदान में उतरे नेता तुफानी दौरे कर रहें साथ में जुबानी जंग भी ताबड़तोड़ हो रहे हैं। इसी के साथ आज छिंदवाड़ा से कांग्रेस के एक मात्र सांसद नकुलनाथ भारी भरकम ऐलान कर दिया है। दरअसल, नकुलनाथ चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तर्ज पर मध्य प्रदेश की भी एक IPL टीम बनाने का ऐलान कर दिया है। नकुलनाथ ने इसकी पहल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो जारी कर मध्य प्रदेश की जनता से टीम का नाम सुझाने के सुझाव मांगे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने पर आईपीएल में टीम बनाने का काम किया जाएगा।
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था कि सरकार बनते ही IPL में मध्य प्रदेश की टीम भी उतारी जाएगी। यह घोषणा कर कांग्रेस ने राज्य के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक संदेश देने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश के एक दर्जन से अधिक क्रिकेटर हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इन नामों में मंसूर अली खान पटौदी से लेकर आवेश खान, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, वेंकटेश अय्यर जैसे अन्य युवा क्रिकेटर हैं, जो अभी भी भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं।