बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में नारायण तो विरोध में उतरे गोविंद, जाने किसने क्या कहा
नागपुर की एक संस्था द्वारा मिले चैलेंज और उसके जवाब के बाद मध्यप्रदेश में भी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में नेता लामबंद होने लगे हैं। भाजपा से असंतुष्ट चल रहे विधायक नारायण त्रिपाठी ने जहां धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि अधिकांश हिंदू समाज सनातनी है लेकिन शास्त्री को अपनी प्रमाणिकता सिद्ध करना चाहिए।;
भोपाल। नागपुर की एक संस्था द्वारा मिले चैलेंज और उसके जवाब के बाद मध्यप्रदेश में भी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में नेता लामबंद होने लगे हैं। भाजपा से असंतुष्ट चल रहे विधायक नारायण त्रिपाठी ने जहां धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि अधिकांश हिंदू समाज सनातनी है लेकिन शास्त्री को अपनी प्रमाणिकता सिद्ध करना चाहिए।
यह कहा डॉ गोविंद सिंह ने
बागेश्वरधाम बाबा विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता सनातन धर्म आस्था का बिंदु है,,। इस देश में 80 से 90 फीसदी सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं। डॉ सिंह ने सवाल उठाया कि जब उनके ऊपर महाराष्ट्र में आरोप लगे तो बागेश्वर धाम के आचार्य अपना बिस्तर बांध कर रात में क्यों भागे। मैं उनसे चाहूंगा कि अगर आप में सच्चाई है तो आपको प्रमाणिकता के आधार पर भागने का जवाब दें। डॉ सिंह ने कहा कि आपने तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है, उसे भी प्रमाणित करें।
यह बोले नारायण त्रिपाठी
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वरधाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोगो की आस्था ही तो सबकुछ है। ऐसी स्थिति में हमारे जो भी साधु, संत, महात्मा, कथावाचक हैं उनका अपमान नही होना चाहिए। हमारे आराध्य प्रभू श्री राम भी जब आये होंगे, उनसे भी सवाल करने वाले कम नही थे और किये भी गए। भगवान श्री कृष्ण को चमत्कारी कहा, उन्हें छलिया बताया गया। ये तो अनादिकाल से चलता आ रहा है। लेकिन हम हिन्दू धर्म की आस्था पर किसी तरह का प्रहार बर्दास्त नही करेंगे। त्रिपाठी ने कहा कि रविवार 22 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के 10 नम्बर स्टाप में शाम 5 बजे हिन्दुधर्म और तमाम कथा वाचको के सम्मान में एक वृहद आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमे आप सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक,बागेश्वर धाम के अनुयायियों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराए।