NARELA VIDHANSABHA : नरेला विधानसभा मे लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन , मंत्री सारंग भी हुए शामिल
आज नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्र. 58, 59 एवं 44 में लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल हुए।;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( SHIVRAJ SINGH CHAUHAN ) द्वारा चलाई जा रही अनेक तरह की स्कीम का लाभ बड़े तादाद में प्रदेशवासियों को मिल रहा है। खास तौर पर प्रदेश की बहनों को। लाडली बहना योजना ( LADLI BAHNA YOJNA ) के अंतर्गत अभी तक प्रदेशभर की लाखों बहनों को इसका लाभ मिल चुकी है। इसी कड़ी में एक बार फिर लाडली बहना योजना के अंतर्गत आज यानि की 10 अगस्त को पंजीकृत पात्र महिलाओ के आधार से जुड़े बैंक खातों में तीसरी मासिक आर्थिक सहायता राशि जाएगी। जिसकी सारी तैयारी कर दी है।
नरेला विधानसभा मे लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
इसी क्रम मे आज नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्र. 58, 59 एवं 44 में लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल हुए। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि इस योजना से महिला सशक्त हो रही है। लाड़ली बहना योजना जीवन बदलने का अभियान है।
बहनों का जीवन बदलने का अभियान है
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो गया है । बहनों के हित में सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना ही नहीं, बल्कि बहनों का जीवन बदलने का अभियान है । " मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को धनराशि दिलाने के साथ मन में विश्वास और आत्म-सम्मान भी बढ़ाया है ।
रीवा में आयोजित समारोह में होगा राशि का वितरण
तीसरी मासिक किश्त की राशि खुद सीएम शिवराज द्वारा बहनों के खाते में डाली जाएगी । जिसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन रीवा में किया गया है। जिसका सीधा प्रसारण इंदौर नगर निगम सीमा में जोन में होगा। कार्यक्रम के द्वारा आज करोड़ो बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी कार्यक्रम किए जाएं। लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर उत्सव मनाया जाएंगे।