MP ELECTION 2023: एमपी चुनाव में फिर मां नर्मदा की एंट्री कमलनाथ बोले- मेरी गहरी आस्था, शिवराज ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि- पूज्य मां नर्मदा में मेरी गहरी आस्था और विश्वास है। मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए में वचनबद्ध हूं। कांग्रेस मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएगी।;

Update: 2023-11-02 07:53 GMT

MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है। धर्म कर्म से अपने को अब तक अलग रखने वाली कांग्रेस भी धर्म मामले में खुलकर सामने आ रही है। इसी कड़ी में मां नर्मदा को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मां नर्मदा को लेकर ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि- पूज्य मां नर्मदा में मेरी गहरी आस्था और विश्वास है। मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए में वचनबद्ध हूं। कांग्रेस मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएगी। नर्मदा परिक्रमा वासियों को सुविधाएं सुनिश्चित कराएगी और परिक्रमापथ को पावन रखते हुए सर्व सुविधायुक्त 51 मां नर्मदा भावनाओं का निर्माण करेगी। नर्मदा भक्ति आस्था और विश्वास के साथ मां नर्मदा का आशीर्वाद पाएंगे।बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर चुके हैं। कई धार्मिक आयोजनों में वे मां नर्मदे बोलते भी सुने गए हैं।

Tags:    

Similar News