नरोत्तम का जीतू पटवारी पर हमला, बोले- सदन को किया गुमराह, प्रश्न संदर्भ समिति में करेंगे शिकायत
मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने विधानसभा के अंदर गलत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने एक कागज लहराते हुए ये तो कहा कि भाजपा कार्यालय में भोजन और नाश्ते पर कितना खर्च हुआ लेकिन यह छिपा गए कि इसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया जबकि उसी में यह आगे लिखा था। इस तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने विधानसभा के अंदर गलत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने एक कागज लहराते हुए ये तो कहा कि भाजपा कार्यालय में भोजन और नाश्ते पर कितना खर्च हुआ लेकिन यह छिपा गए कि इसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया जबकि उसी में यह आगे लिखा था। इस तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया है।
प्रश्न संदर्भ समिति ले जाएंगे मामला
नरोत्तम ने कहा कि इस तरह किसी को भी सदन को गुमराह करने एवं गलत जानकारी की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इस मामले को हम प्रश्न संदर्भ समिति में लेकर जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सदन के अंदर गलत जानकारी देने का मामला है।