नरोत्तम का कमलनाथ पर हमला, चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी, जानिए क्या बोले
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और चाइनीज मांझा बेचने वालों को सख्त चेतावनी भी दी। नरोत्तम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार मप्र विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता कमलनाथ ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने ओला गिरने से तबाह एक भी किसान के खेत में जाने की जरूरत नहीं समझी। इतना ही नहीं कांग्रेस का भी कोई नेता ओला पीड़ित किसानों की हालत देखने नहीं पहुंचा। नरोत्तम ने कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी घेरा।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और चाइनीज मांझा बेचने वालों को सख्त चेतावनी भी दी। नरोत्तम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार मप्र विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता कमलनाथ ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने ओला गिरने से तबाह एक भी किसान के खेत में जाने की जरूरत नहीं समझी। इतना ही नहीं कांग्रेस का भी कोई नेता ओला पीड़ित किसानों की हालत देखने नहीं पहुंचा। नरोत्तम ने कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी घेरा।
संकट में जनता के बीच नहीं जाते कमलनाथ
गृह मंत्री मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ पहले नेता प्रतिपक्ष हैं जो संकट में कभी भी जनता के बीच नहीं जाते। सिर्फ ट्वीट से ही राजनीति करते हैं। यह प्रदेश का दुर्भाग्य है और विपक्ष की स्थिति कि उनका एक भी नेता फसलों को जायजा लेने नहीं गया। गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि आपदा और विपदा की घड़ी में वे भी कभी नहीं दिखते। कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, यह किसी अस्पताल में दिखे। कहीं अनाज बांटते या बंटाते दिखाई पड़े।
मांझा विक्रेताओं पर उज्जैन जैसी होगी कार्रवाई
उज्जैन में 20 साल की छात्रा की चाइनीज मांझे के कारण मृत्यु संबंधी सवाल पर मिश्रा ने सभी बिक्रेताओं को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए यदि कोई भी, कहीं भी पाया गया तो उस पर उज्जैन जैसी ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।