नरोत्तम ने कहा, कांग्रेस ने नहीं बढ़ने दिया किसी आदिवासी नेता को, रानी कमलापति को लेकर इस तरह घेरा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस ने मप्र में शिवभानु सोलंकी से लेकर उमंग सिंगार तक किसी भी आदिवासी नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस का आदिवासी प्रेम ऐसा है कि रानी कमलापति के नाम से रेल्वे स्टेशन का नाम हुआ लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता का ट्वीट तक नहीं आया।;

Update: 2021-11-15 06:44 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस ने मप्र में शिवभानु सोलंकी से लेकर उमंग सिंगार तक किसी भी आदिवासी नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस का आदिवासी प्रेम ऐसा है कि रानी कमलापति के नाम से रेल्वे स्टेशन का नाम हुआ लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता का ट्वीट तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि सच यह है कि कांग्रेस के मन में जनजातियों के प्रति आत्मीय प्रेम नहीं है। 

बाल कांग्रेस की जगह बनाना थी फुटबाल कांग्रेस

नरोत्त्म ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता बाल कांग्रेस की जगह फुटबॉल कांग्रेस बना ले तो ज्यादा बेहतर है। कांग्रेस की स्थिति यही है। उन्होंने कहा कि ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, 370 का विरोध किया, सीएए का विरोध किया। यही तो अच्छे दिन है कि मोदी जी ने राष्ट्रवाद की बात की तो राहुल को टीका लगवाना पड़ा और प्रियंका को गंगा जी में डुबकी लगाना पड़ी। नरोत्तम ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गांव में इसलिए रुक रहे हैं क्योंकि बची -खुची जमीन भी सरक गई।

Tags:    

Similar News