नरोत्तम ने कहा- गायों की मृत्यु पर दिए गए न्यायिक जांच के आदेश, अमेजाॅन को फिर दी यह चेतावनी
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बैरसिया की एक निजी गौशाला में गायों की मौत चिंताजनक है। 9 गायों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि 6 गायों की मौत बुजुर्ग होने की वजह से और 2 की निमोनिया से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि गायों को अच्छी गौशाला में भेजा जा रहा है। नरोत्तम ने अमेजान कंपनी को चेतावनी दी और स्कूल खोलने को लेकर भी राय रखी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बैरसिया की एक निजी गौशाला में गायों की मौत चिंताजनक है। 9 गायों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि 6 गायों की मौत बुजुर्ग होने की वजह से और 2 की निमोनिया से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि गायों को अच्छी गौशाला में भेजा जा रहा है। नरोत्तम ने अमेजान कंपनी को चेतावनी दी और स्कूल खोलने को लेकर भी राय रखी।
अमेजान को चेतावनी, अपील भी
प्रदेश में हो रही चायनीज मांजे की बिक्री से जुड़े सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि amazon और फ्लिपकार्ट कम्पनी से फिर से विनती कर रहा हूं कि न्रइदेयर में चायनीज माँझे को बेचने पर रोक लगाई गई है, इसलिए इसका पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्होंने इसे न रोका तो कंपनियों के खिलाफ फिर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों पर मुख्यमंत्री आज लेंगे निर्णय
प्रदेश में स्कूल खुलने में सस्पेंस को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोराेना घट रहा है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा करेंगे। इसके बाद स्कूल खोलने और बंद रखने के बारे में फैसला लेंगे।