mp news: नरोत्तम ने कहा- मुख्यमंत्री ने खुद की घाेषणा इसलिए टैक्स फ्री रहेगी फिल्म 'द केरला स्टोरी', फेंक आदेश पर प्रतिक्रिया

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की टैक्स फ्री के आदेश वापसी की अफवाहों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खण्ड़न करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को ट्रैक्स में छूट देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री है और आगे भी टैक्स फ्री रहेगी।;

Update: 2023-05-11 10:22 GMT

mp political and governance related news:भोपाल। मध्यपदेश में फिल्म (film) 'द केरल स्टोरी' की टैक्स फ्री (tax free) के आदेश (order) वापसी की अफवाहों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister) ने खण्ड़न करते हुए कहा है कि प्रदेश (state) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj)  ने फिल्म को ट्रैक्स में छूट देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री है और आगे भी टैक्स फ्री रहेगी। मंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हए कहा कि किसी भी फेंक आदेश को नहीं माना जाए। सिनेमाघरों के संचालकों से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि वे भ्रम में न आएं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आदेश की कॉपी 

इस मामले में भ्रम की स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब सोशल मीडिया पर वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव आरपी श्रीवास्तव के नाम और उनकी साईन के साथ एक आदेश जारी हुआ। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि 10 मई को फिल्म को टैक्स फ्री करने के संबंध में जारी किया गया का आदेश निरस्त किया जाता है।  इसी आदेश के डिस्पैच नंबर से लेकर प्रतिलिपि में भी मुख्यमंत्री कार्यालय सहित संबंधित अधिकारियों और कलेक्टर भोपाल के पद नाम का उल्लेख किया गया है। 


Tags:    

Similar News