नरोत्तम ने कहा, मप्र में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या पर लिखी पुस्तक पर प्रतिबंध लगेगा, यह भी कर दी टिप्पणी

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या पर लिखी पुस्तक से समाज मेंं वैमनस्यता फैलने का खतरा है। इससे सांप्रदायिक सौहार्द भी खराब हो सकता है। इसलिए मप्र में उनकी इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मप्र में यह पुस्तक न बिकेगी और न पढ़ी जाएगी।;

Update: 2021-11-12 05:28 GMT

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या पर लिखी पुस्तक सन राइज ओवर अयोध्या से समाज मेंं वैमनस्यता फैलने का खतरा है। इससे सांप्रदायिक सौहार्द भी खराब हो सकता है। इसलिए मप्र में उनकी इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मप्र में यह पुस्तक न बिकेगी और न पढ़ी जाएगी। मिश्रा ने कहा कि इस बारे में विधि विशेषज्ञों से मशविरा किया जा रहा है। इसके बाद निर्णय  ले लिया जाएगा।

कटुता बढ़ाने का काम करती है कांग्रेस

नरोत्तम ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस हमेशा समाज में कटुता फैलाने का काम करती है। वह हमेशा विवादास्पद विषय आगे बढ़ाती रही है सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक इसी का हिस्सा है। सलमान खुर्शीद की पुस्तक के द सैफरन स्काई नाम के चैप्टर में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी यही करते हैं। इसीलिए पुस्तक के लोकार्पण के समय वे भी मौजूद थे।


Tags:    

Similar News