narottam statement: कांग्रेस जब अपने को खतरे में पाती है तो लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देती है, आरोपियों पर कार्रवाई जारी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गांधी परिवार जब-जब अपने को खतरे में पाता है तो वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नरोत्तम ने कहा है कि उन्हें वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें।;

Update: 2023-07-08 07:23 GMT

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा है कि गांधी परिवार (gandhi family) जब-जब अपने को खतरे में पाता है तो वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देता है। कांग्रेस (congress) पर निशाना साधते हुए नरोत्तम ने कहा है कि उन्हें वचन पत्र की बैठक (meeting) करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर (cover) और तारीख बदल दें।

सरकार की शुक्रवार को आयोजित होने वाली टिफिन बैठक को लेकर मंत्री ने कहा है कि पहले कैबिनेट बैठक होगी उसके बाद टिफिन शेयर किया जायेगा। विदिशा जिले में छेड़खानी के आरोपी की धमकी से पिता पुत्री द्वारा जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या के मामले में मिश्रा ने कहा कि पुलिस कर जांच की रिपोर्ट 3 दिन में आ जायेगा। मामले में कार्रवाई जारी है।

विधान सभा का मानसून- सत्र 

विधान सभा के मानसून - सत्र को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि सदन सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है सदन में बाहुबल की नहीं बुद्धि बल की जरूरत होती है। विपक्ष जिस विषय पर चाहे चर्चा करें ,हम तैयार है। 11 जुलाई से 5 दिवसीय मानसूत्र बुलाया गया है। जिसमें सरकार 3 नए विधेयक ला सकती है।  

वहीं ग्वालियर चलती कार मेंं दंबगों द्वारा पीडित को पीटते हुए आरोपियों द्वारा अमानवीयता करते हुए तलवे चटवाने के मामले में नरोत्तम ने कहा कि मामले में 2 आरोपियों गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि इस मामले मेंं वाॅयरल हो रहा है वीडियो 10 से 12 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपियों के कारनामों के सोशल मीडिया पर 2 वीडियो हो रहे हैं। जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


Tags:    

Similar News