मध्यप्रदेश के मदरसों में भी हो सकता है राष्ट्रगान अनिवार्य, बोले गृहमंत्री मिश्रा

गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संकेत दिए हैं कि मध्य प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्र गान है राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए।;

Update: 2022-05-13 06:18 GMT

भोपाल। गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संकेत  दिए हैं कि मध्य प्रदेश के मदरसों में भी  राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्र गान है राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि यह  विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है। उनका कहना है  कि धार्मिक स्थल क्या सभी जगह होना चाहिए राष्ट्रगान। गौर हो  कि यूपी में योगी सरकार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। किसी भी कक्षा से पहले वहां राष्ट्रगान गाया जाएगा। हालांकि, यूपी चुनाव के नतीजों के बाद से ही वहां के सभी मदरसों में राष्ट्रगान पहले से ही शुरू हो गया था। 

Tags:    

Similar News