National Highway News : राष्ट्रीय राजमार्ग इस वर्ष के अंत तक होंगे ‘गड्ढा मुक्त’... सरकार बना रही योजना
केंद्र सरकार इस वर्ष के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढों से मुक्त बनाने की नीति पर काम कर रही है।;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार इस वर्ष के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढों से मुक्त बनाने की नीति पर काम कर रही है। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय निष्पादन आधारित रखरखाव और अल्पावधि मरम्मत अनुबंध प्रणाली लागू करने जा रही है ताकि राजमार्गों को गड्ढों से मुक्त किया जा सके। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान साझा की है।गडकरी ने कहा कि बनाओ-चलाओ और सौंपो- पर आधारित सड़कों के निर्माण को वरीयता दी जा रही है। दरअसल, ऐसी परियोजनाओं का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्षा से राजमार्गों को क्षति पहुंचती है जिससे सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। नई नीति इस समस्या को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि नई नीति राजमार्गों पर जल निकासी की समस्या दूर करने पर भी काम करेगी।
सड़क निर्माण में कचरे के इस्तेमाल पर भी निति
सरकार सड़क निर्माण में नगरीय कचरे के इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी हितधारकों से परामर्श किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि नई नीति से 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का प्रधानमंत्री का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंत्रालय ने 15 दिन का हरित अभियान चलाया है।
अगर रास्ता क्रैक हुआ तो ठेकेदार को बुलडोजर के सामने डालूंगा
गडकरी ने सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि आज तक एक भी कॉन्ट्रैक्टर को काम मांगने के लिए मेरे घर नहीं आना पड़ा। लेकिन अगर सड़क में दरारे आईं या सड़क खराब बनाई तो आपको बुलडोजर के सामने डालूंगा। महाराष्ट्र के वाशिम में गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। वाशिम जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-161 का लोकार्पण कार्यक्रम के लिए दौरे पर आए थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मैंने कॉन्ट्रेक्टर को कहा है कि अगर सड़क में दरारे आईं या सड़क खराब बनाई तो आपको बुलडोजर के सामने डालूंगा।