मध्यप्रदेश में खुलेगी नेशनल इन्वेस्टिगेशन (एनआईए) एजेंसी की ब्रांच, गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा आतंकी मामलों की होगी जांच
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की खुलेगी। यह प्रदेश आतंकवादी घटनाओं एवं संगठनों की जांच का काम करेगी। उन्होंने कहा कि ब्रांच सूफ़ा और जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच करेगी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की ब्रांच खुलेगी। यह प्रदेश की आतंकवादी घटनाओं एवं संगठनों की जांच का काम करेगी। उन्होंने कहा कि ब्रांच सूफ़ा और जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की भी जांच करेगी।
आतंकी घटनाओं की जांच के लिए एजेंसी स्वतंत्र
एनआईए का गठन भारत में आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार ने किया था। 31 दिसंबर 2008 को संसद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ऐक्ट 2008 पास किया गया था। यह आतंकवाद के मामलों की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी है। एजेंसी देश में आतंकवाद से जुड़ी किसी भी जांच के लिए स्वतंत्र है, इसके लिए इसे राज्यों की मंजूरी की जरूरत नहीं है।