Navratri 2023: सिंधी कॉलोनी दुर्गा मंदिर में मां के दरबार में लगाई अर्जी होती है पूरी

नवरात्रि में देशभर में माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। श्रद्धालु प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।;

Update: 2023-10-19 06:04 GMT

भोपाल। नवरात्रि में देशभर में माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। श्रद्धालु प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं अधिकांश श्रद्धालु कठोर व्रत कर माता की उपासना करने में लगे हुए हैं। नवरात्रि के अवसर पर भोपाल के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। इन दिनों राजधानी के प्राचीन मंदिरों में शुमार सिंधी कॉलोनी चौराहा स्थित मां दुर्गा एवं झूलेलाल मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां सुबह से ही भक्तगण माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बताया जाता है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से माता से अर्जी लगाता है, माता रानी उनकी मुराद को अवश्य ही पूरा करती है। नवरात्रि के अवसर पर लोग नौकरी, संतान प्राप्ति सहित अनेक प्रकार की मुरादें लेकर मां के पास आते हैं और मातारानी के चरणों में अर्जी लगाते हैं।

करीब 33 साल पहले हुआ था मंदिर का निर्माण

मंदिर के पुजारी छगन दुबे ने बताया कि मंदिर का निर्माण करीब 33 पहले हुआ था। इसके पहले यहां पर सैकड़ों सालों से माता रानी की झांकी लगाई जाती थी। एक दिन माता रानी ने प्रेरणा दी, जिसके बाद यहां पर माता रानी की स्थापना की गई। माता की पूजा और अपनी मन्नत के लिए दरबार में भक्त आने लगें और उनकी मुरादें पूरी होने लगी। दूर-दूर से लोग यहां आने लगें। भोपाल के अलावा आसपास से भी यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और माता रानी सबकी मुराद पूरी करती हैं।

नवरात्रि में प्रज्ज्वलित होती है अखंड ज्योति

नवरात्रि में यहां पर अखंड ज्योति जलाई जाती है और ज्वारों की स्थापना होती है। माता रानी का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इसके अलावा भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, जिसकी खास बात है कि यहां पर कितने भी लोग आ जाए, लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि बिना प्रसाद के कोई यहां से गया हो। यह मां का ही आशीर्वाद है।

Tags:    

Similar News