Neemuch news; बड़ी खबर ! नीमच जिले की DSP Yashasvi Shinde ने अपने पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने
नीमच जिले की DSP यशस्वी शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अचानक उप पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए इस कदम से पुलिस विभाग में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।;
नीमच ; मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां जारी है। इस बीच पुलिस विभाग में बड़े तादाद में अफसर और अधिकारियों के हाल ही में तबादले किये गए है।तो वही दूसरी तरफ एक बड़ी खबर नीमच जिले से सामने आ रहे है । जहां नीमच जिले की DSP यशस्वी शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अचानक उप पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए इस कदम से पुलिस विभाग में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
यशस्वी शिंदे का तबादला दो दिन पूर्व हुआ
मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (DSP) यशस्वी शिंदे का तबादला दो दिन पूर्व ही SDOPमनासा से SDP अअपु किया गया है। माना जा रहा है कि इस तबादले से वे खुश नहीं थी। यह भी पता चला है कि उनके इस्तीफा के पीछे कुछ पारिवारिक कारण भी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है, कि इस वजह से DSP द्वारा यह कदम उठाया गया।
SDOP ने बताई वजह
तो वही दूसरी तरफ एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण को ही वजह बताया है। शिंदे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम भेजे गए त्यागपत्र उल्लेख किया है कि में वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सेवाएं विभाग को देने में सक्षम नहीं हूं।" "भविष्य में इस पद से जुड़े किसी भी तरह के लाभ में नहीं लूंगी। वही इस मामले को लेकर एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था कि निजी मामलों को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया है।