Neemuch News : मप्र में एक और पेशाब कांड आया सामने , अब शिक्षिका की बोतल में मिलाया पेशाब

मामला नीमच से सामने आ रहा है।जहां पर महिला शिक्षक के बोतल में पेशाब भरने की खबर है । जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फोटेज की सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है और पानी की बोतल को जब्त कर लेब भेज दिया है ।;

Update: 2023-09-15 06:17 GMT

नीमच Neemuch ।  मध्यप्रदेश में  लगातार पेशाव कांड के बढ़ते जा रहे है । एक बार फिर पेशाब कांड का मामला सामने आया है।

एसा ही एक और मामला नीमच से सामने आ रहा है।जहां पर महिला शिक्षक के बोतल में पेशाब भरने की खबर है । जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फोटेज की सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है और पानी की बोतल को जब्त कर लेब भेज दिया है ।

पानी की बोतल में किसी ने पेशाब मिला दिया 

दरअसल नीमच के जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मोड़ी के सरकारी स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका ने शिकायत की है कि उनकी पानी की बोतल में किसी ने पेशाब मिला दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है औऱ सीसीटीवी फोटेज की सहायता से मामले की जांच की जा रही है साथ ही पानी की बोतल को जब्त कर लेब भेज दिया है । 

 मामला अभी जांच के दौर में है

इस मामले की जांच सरवानिया महाराज पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है  । इस मामले की जानकारी जैसे ही  जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा को मिली तो वह  मोड़ी के हाई स्कूल शाला पहुंचे। शाला का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों से पूछताछ की है लेकिन मामला अभी जांच के दौर में है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा । 

Tags:    

Similar News