NEERAJ PANDEY PHD : हरिभूिम-आईएनएच चैनल के नीरज पांडेय को पत्रकािरता में पीएचडी

हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चैनल के जीएम नीरज कुमार पांडेय को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल से ‘पत्रकारिता और जनसंचार’ विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त हुई है। उनका शोध विषय-भोपाल से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में ग्रामीण समाचारों का कवरेज-एक तुलनात्मक अध्ययन था। ;

Update: 2023-12-01 10:00 GMT

Neeraj Pandey PHD : हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चैनल के जीएम नीरज कुमार पांडेय को एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल से ‘पत्रकारिता और जनसंचार’ विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त हुई है। उनका शोध विषय-भोपाल से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में ग्रामीण समाचारों का कवरेज-एक तुलनात्मक अध्ययन था। 

ग्रामीण खबरों पर शोध

उन्होंने अपना शोध कार्य एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषकांत जैन के मार्गदर्शन में पूरा किया। शोध कार्य के दौरान राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की एक साल की खबरों का विश्लेषण करने के बाद पांडेय इस शोध में इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि राष्ट्रीय समाचार पत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की खबरों को कम महत्व दिया जाता है। यदि ग्रामीण खबरों को समाचार पत्रों में पर्याप्त जगह मिले तो ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं से निपटा जा सकता है। पांडेय हरिभूिम में आने से पहले कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रबंधन में वरिष्ठ दायित्व पर काम कर चुके हैं।

बता दें कि नीरज पांडेय दैनिक जागरण ( कानपुर ), दैनिक जागरण ( भोपाल ), इण्डियन एक्सप्रेस, स्टार समाचार, नईदुनिया - नवदुनिया में वरिष्ठ दायित्व में कार्य किया हैं वर्तमान में हरिभूमि एवं INH 24x7 चैनल में स्टेट हेड  हैं।

Tags:    

Similar News