NEET PG Counselling : जारी हुई अलॉटमेंट लिस्ट, 2126 छात्रों में से 769 को मिली सीटें
डॉक्टरी करने के इच्छुक छात्रों में जनरल मेडिसिन सबसे पसंदीदा विषय रहता है। मेडिकल पीजी (एमडी/एमएस) के लिए चल रही नीट पीजी काउंसिलिंग में इस बार भी जनरल मेडिसिन विषय छात्रों की पहली पसंद बना। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए छात्रों द्वारा चयनित सूची में इंदौर का महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज अव्वल रहा।;
भोपाल। डॉक्टरी करने के इच्छुक छात्रों में जनरल मेडिसिन सबसे पसंदीदा विषय रहता है। मेडिकल पीजी (एमडी/एमएस) के लिए चल रही नीट पीजी काउंसिलिंग में इस बार भी जनरल मेडिसिन विषय छात्रों की पहली पसंद बना। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए छात्रों द्वारा चयनित सूची में इंदौर का महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज अव्वल रहा। शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई। लिस्ट में 2126 छात्रों को शामिल किया गया, जिसमें से 769 छात्रों को सीट आवंटित की गई।
जनरल मेडिसिन को सबसे ज्यादा पसंद किया
पहले राउंड में इंदौर के एमजीएम कीं सबसे ज्यादा 96 सीटें आवंटित की गई। इसके बाद भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज में 87 सीटों का अलॉटमेंट किया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट मेरिट लिस्ट के हिसाब से एमडी, एमएस व एमडीएस विषय के लिए डेंटल व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल छात्रों को मेरिट लिस्ट के हिसाब से च्वाॅइस फिलिंग का ऑप्शन दिया गया था। इसमें जनरल मेडिसिन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।