पीएचक्यू का नया फरमान: आईपीएस के लिए अंग्रेजों के जमाने की होगी खातिरदारी, मोची, बढ़ई, टेंट खलासी और दर्जी बनेंगे आरक्षक
भोपाल - देश से अंग्रेज भले ही चले गए हैं लेकिन अब भी पुलिस विभाग में लालफीताशाही हावी है। यही वजह है कि आरक्षकों की भर्ती में पीएचक्यू ने नया फरमान जारी कर दिया है। आईपीएस अफसरों के लिए अंग्रेजों के जमाने की खातिरदारी के लिए आरक्षकों को मोची, बढ़ई, टेंड खलासी और दर्जी जैसे ट्रैडमैनों के लिए भर्ती की जाएगी। जो अफसरों के बंगलों में ड्यूटी करेंगे।
पुलिस विभाग में 7 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पीईबी ने सिर्फसामान्य ड्यूटी (जीडी) और रेडियो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन दोनों पदों के लिए अभ्याथियों ने आवेदन किया था। अब आरक्षकों की भर्ती के बाद उन्हें ट्रेडमैन भी बनाया जाएगा। यह नोटिफिकेश भी पीएचक्यू के चयन और भर्ती शाखा ने जारी किया है। अभी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल की कमी है। ऐसी स्थिति में आईपीएस अफसरों के लिए ट्रैडमैनों की भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। पीएचक्यू ने अफसरों की खातिरदारी के लिए दर्जन भर से ज्यादा पदों पर आरक्षकों की भर्ती करने का रोस्टर भी जारी किया है। यानी कि जो आरक्षक मैदानी अमले और रेडियो में भर्ती होने के लिए परीक्षा दी थी। उन्हें अफसरों की चाकरी भी करनी होगी। मजे की बात है कि ट्रैडमैन में भर्ती होने के लिए आरक्षकों के पास भारत सरकार ने मान्यताप्राप्त संस्थाओं ने सर्टिफिकेट भी लेकर आना होगा। बता दें कि अभी एसएएफ के जवान भी अफसरों के बंगलों पर प्यून, माली और ड्रायवर की ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हें इन कार्यों से मुक्त कर दिया जाएगा। जिसके वजह से आरक्षकों का चयन किया जाएगा।
पूर्व डीजीपी ने उठाए थे सवाल
- आईपीएस अफसरों के घरों में निजी कार्यों के लिए अटैच पुलिस वाहनों को लेकर पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी ने सवाल उठाए थे। एक अफसर के लिए लाखों रुपए पुलिस वाहनों में खर्च को लेकर राज्य सरकार को जानकारी दी थी। यही नहीं तत्कालीन राज्य सरकार ने अफसरों के लिए कई वाहनों की सुविधा को खजूलखर्ची बताया था। जिसके बाद एडीजी रैंक के अफसरों के घरों में अटैच वाहनों को हटा लिया था।
इधर, अफसरों का तर्क - लंबे समय से नहीं हुई भर्ती
- पुलिस भर्ती और चयन शाखा के अफसरों का कहना है कि लंबे समय से आरक्षकों में ट्रैडमैन की भर्ती नहीं हुई है। इसी के चलते आरक्षकों की भर्ती में ट्रैडमैन के पदों पर भी भर्ती की जा रही है। जबकि उच्च शिक्षा सहित कई अन्य विभागों में ट्रैडमैनों की भर्ती बंद हो गई है। फिर भी पुलिस मुख्यालय अफसरों की सुविधाओं के लिए 20 हजार रुपए वेतन के साथ आरक्षकों को ट्रैडमैन के लि भर्ती करने की तैयारी कर रहा है।
इन पदों पर आरक्षकों की होगी नियुक्ति
- कुक, नाई, धोबी, मोची, वाटर कैरियर, स्वीपर, मेसन, बिगुलर, टेंट खालासी, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, बढ़ई, दर्जी, प्लंबर, माली जैसे पदों पर आरक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।