New Market Illegal Hawkers : कलेक्टर की हिदायत के बाद भी अवैध हॉकर्स बने परेशानी , नहीं मिल रही जाम से राहत

न्यू मार्केट को जाम करने वाले हाथ ठेले और अवैध हॉकर्स कॉर्नर को फुटपाथ से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि इनकी संख्या में तो कमी आई है, लेकिन पूरी तरह से अवैध हॉकर्स और हाथ ठेला संचालक नहीं हटे हैं।;

Update: 2023-05-25 02:58 GMT

भोपाल। न्यू मार्केट को जाम करने वाले हाथ ठेले और अवैध हॉकर्स कॉर्नर को फुटपाथ से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि इनकी संख्या में तो कमी आई है, लेकिन पूरी तरह से अवैध हॉकर्स और हाथ ठेला संचालक नहीं हटे हैं।जिसकी वजह से यहां आने वाले खरीदारों को चलने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है। तेरह दिन बाद न्यू मार्केट के हाल जानने के लिए हरिभूमि की टीम न्यू मार्केट पहुंची, जहां टाप एंड टाउन की तरफ मुख्य सड़क पर वाहनों की पार्किंग की वजह से मुख्य सड़क पर जाम के हालात दिखे।

400 अवैध हॉकर्स बने परेशानी

न्यू मार्केट में रोजाना आने वाले 20 से 25 हजार लोगों के लिए यहां लगने वाले 250 ठेले, 400 अवैध हॉकर्स अब तक परेशानी बने हुए हैं। इन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। न्यू मार्केट के फुटपाथों पर अवैध हॉकर्स की निगरानी रोजाना की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मुख्य सड़कों पर चार पहिया और दो पहिया वाहन सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि नगर निगम ने न्यू मार्केट में पार्किंग और खरीदारों की सहुलियत के प्रयास शुरु कर दिए है। जल्द ही बदलाव देखने मिलेगा।

दुकानदार बैठा रहे अवैध हॉकर्स

न्यू मार्केट के चारों तरफ मुख्य सड़क पर दुकानदार ही अवैध हॉकर्स को जगह देते हैं, जिनसे तय राशि वसूल की जाती है। ऐसे में इन हॉकर्स की वजह से यहां खरीदारों को चलने में दिक्कत होती है। जबकि मुख्य सड़क पर हॉकर्स के बैठने से वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है।

Tags:    

Similar News